पाल्हापुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई घर जलकर राख

Spread the love

कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील व कोतवाली क्षेत्र के चचरी चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा पाल्हापुर के मजरा जटाशंकर पुरवा में मंगलवार दोपहर करीब 11:45 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने गन्ने की सूखी पत्तियों में आग पकड़ ली, जो तेजी से फैलते हुए कई घरों को अपनी चपेट में ले गई। इस अग्निकांड में रामनेवल पुत्र हरिभजन, राहुल पुत्र सुकई, राजनरायन पुत्र बासुदेव, किशुन पुत्र महादेव के छप्पर सहित बासुदेव पुत्र दुलारे और महादेव पुत्र दुलारे का पक्का मकान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने पहले नल के पानी और बाद में पंपिंग सेट के सहारे किसी तरह आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में हरिभजन की एक गाय जलकर मर गई,जबकि एक बछिया अधजली होकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

फायर ब्रिगेड की देरी, प्रशासन की लापरवाही उजागर

आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे चचरी चौकी इंचार्ज रमेश कुमार और सिपाही असगर ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक यानी 12:45 बजे तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची थी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली विभाग सतर्क होता, तो यह घटना टाली जा सकती थी।
इस अग्निकांड में हरिभजन की एक गाय जलकर मर गई,जबकि एक बछिया अधजली होकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे से प्रभावित परिवारों का सब कुछ जलकर खाक हो गया है, जिससे वे मदद की गुहार लगा रहे हैं। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे और राहत सामग्री की मांग की है। गांववालों का आरोप है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और यदि समय पर फायर ब्रिगेड पहुंचती,तो नुकसान को कम किया जा सकता था।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *