रोज़ेदारों व हज़ारों अकीदतमंदों ने शांतिपूर्ण माहौल में अदा की ईद क़ी नमाज़

Spread the love

ईद के दिन हमें अपनी आपसी रंज़िशों को दूर करके मोहब्बत को बढ़ावा देना चाहिए- शमीम अहमद अच्छन

कर्नलगंज,गोण्डा। ईद उल फ़ित्र रमज़ान का बेहतरीन तोहफा है। यह त्योहार मिल्लत के आपसी भाईचारगी यकज़हती,मिलन, अमन और मोहब्बत का पैगाम देता है। लैलतुल जायज़ा (ईद की रात) को ईनाम की रात कहा जाता है, इस रात रोज़ेदारों को उनके ईनाम इकराम से नवाज़ा जाता है। कहा जाता है कि ईद उल फ़ित्र में सभी की मगफिरत हो जाती है। ईद उल फ़ित्र के हसीन मौके पर नगर कर्नलगंज के ईदगाह व आसपास की मस्जिदों में सादगी व अमन के माहौल में खुशियों के साथ दूरदराज़ व आसपास के इलाके से आये हज़ारों अकीदतमंदों व रोज़ेदारों ने सामूहिक रूप से ईद उल फ़ित्र की नमाज़ अदा की। ईमाम ए ईदैन शमीम अहमद “अच्छन” ने लोगों को नमाज पढ़ाई और अपने ख़िताबी बयान में उन्होंने ईद उल फ़ित्र के सार का वर्णन करते हुए कहा क़ी ईद खुशी का दिन है। ईद के दिन हमें अपनी आपसी रंज़िशों को दूर करके मोहब्बत को बढ़ावा देना चाहिए।


नमाज़ ईद उल फ़ित्र के अवसर पर ईदगाह के साथ नगर कर्नलगंज के मदीना मस्जिद, नई मस्जिद, क़ुरैशी मस्जिद, शहीद मर्द बाबा, मरकज़ इमाम बुखारी, यतीम खाना मस्जिद, ख़लीफ़ा मस्जिद, जामा मस्जिद, अंसार मस्जिद, भैरव बाबा मस्जिद मे भी भारी संख्या में लोगों ने नमाज अदा किया।

पुलिस-प्रशासन के साथ नगर पालिका के कर्मचारी रहे मुस्तैद

सुरक्षा व्यवस्था क़ो ध्यान में रखते हुए ईद उल फ़ित्र की नमाज़ के दौरान ईदगाह के समीप व आसपास पर्याप्त पुलिस बल के साथ व नगर पालिका परिषद के कर्मचारी मुस्तैद रहे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक, व नगर चौकी प्रभारी सोमप्रताप सिंह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे।

दुल्हन की तरह सजाया गया ईदगाह मार्ग,प्याऊ की भी रही व्यवस्था

ईदगाह के मोहल्ला वासियों के साथ नगर के नौजवानों ने मिलकर ईदगाह मार्ग क़ो दुल्हन की तरह सजाया। जिससे मार्ग के साथ ईदगाह की भी सुंदरता बढ़ गई थी। यही नहीं इस बार ईद में अलग ही जोश व उत्साह देखने को मिला, गर्मी क़ो देखते हुए प्रमुख मार्गों पर लोग जगह जगह प्याऊ लगाकर लोगों की सेवा करते नजर आये। इस मौके पर हाजी मो. शोएब अंसारी, हाजी मो. जुनैद अंसारी, हाजी मो. हसनैन, हाजी मो. जुबेर, फहीम अहमद उर्फ़ पप्पू, डॉ. सहील अहमद, कलीम सिद्दीकी, वसीम अहमद, अब्दुल्ला आबिद, मो. दानिश, अनस, अबूसाद, अबू ज़ैद, मो. अहमद, उबैद, यावर हुसैन मुन्ना नेता, अशफाक लारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *