मोटरसाइकिल समेत पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की बाइक चोरी होने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया बिरसिंहपुर निवासी सर्वेश वर्मा पुत्र अमरजीत वर्मा शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने गांव में अपनी मोटरसाइकिल अपाची से गए हुए थे। शादी में शामिल होने के बाद वापस आने पर देखा तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। भीटी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था।
सोमवार की सुबह करीब 5:30 बजे चनहा भीटी रोड पर मठिया मोड़ के पास चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गपुर निवासी अनिल उर्फ बिट्टू पुत्र रामचंद्र वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। वही भीटी कोतवाल अमित कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।





