राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमलें के विरोध में सपा का प्रदर्शन…

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री/सांसद अखिलेश यादव के निर्देश पर व प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के अगुवाई में प्रदेश के समस्त जनपदों में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं दूसरी तरफ अम्बेडकरनगर सपा जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव के नेतृत्व में 27 अप्रैल को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में राज्य सभा सांसद/ राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना द्वारा हमला किया गया जिसमें कुछ वाहन भी छतिग्रस्त हुए और काफी लोंगो को चोटें आयी हैं।

जिसके विरोध में अकबरपुर मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के निकट बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर 1 मई को समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सांसद लालजी वर्मा ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा करणी सेना को संरक्षण दे रही हैं, जिससे करणी सेना के लोगों को कानून को हाथ में लेने का जरा सा भी खौफ नहीं हैं, लगातार करणी सेना द्वारा हमारे पार्टी के दलित सांसद को मारने की धमकी दी जा रहीं हैं, जिससे उनका पूरा परिवार दहशत में है।

सरकार जातीय भेदभाव से लोगों को लड़ाना चाहती हैं, लेकिन हमारे दलित समाज के लोग यह जानते हैं कि यह सरकार जुमलेबाजों कि सरकार हैं, इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं। बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी जिलाध्यक्ष रामफूल गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि करणी सेना द्वारा जो बर्बरता अपनाया जा रहा हैं, यह लोकतंत्र में ठीक नहीं हैं। निरंतर हमारे सांसद के ऊपर हमला किया जा रहा है। सरकार इस पर रोक लगाए नहीं तो हम सब आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और इसका जवाब प्रदर्शन से देगें।

इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव/ विधायक अकबरपुर राम अचल राजभर, टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा,आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त,पूर्व कैबिनेट मंत्री शंखलाल मांझी, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा,पूर्व एमएलसी अतहर खा,पूर्व विधायक सुभाष राय, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव,पूर्व प्रत्याशी कटेहरी विधानसभा सोभावती वर्मा, मुसाब अजीम, पूर्व प्रमुख शेषकुमार वर्मा, मुजीब अहमद सोनू, टाण्डा विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव, सदस्य जिला पंचायत अजित यादव, पूंदरी गौतम, प्रदुमन यादव, सपा नेत्री अनुपम वर्मा, अंकुर पटेल,महंत चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, रघुनाथ यादव,मनोज कुमार, नन्दलाल भारती,सुभाष, ब्लॉक प्रमुख टाण्डा सुरजीत वर्मा, लवकुश वर्मा, सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि सूर्या पासवान, सुरेश कुमार वर्मा,सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पार्टी नेता उपस्थित रहें।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *