 
									अवधी खबर संवाददाता
कटेहरी अंबेडकर नगर।अयोध्या हाईवे पर स्थित कटेहरी बाजार बाईपास का 633.25 करोड़ की लागत से निर्माण किया जाएगा। बाईपास बनने से जहां शहर में लगने वाले जाम की समस्या खत्म होगी। वहीं आवागमन भी सुगम हो जाएगा। शनिवार को पूर्व सांसद, एम एल सी हरिओम पांडेय ने बाकायदा पूजा पाठ व हवन पूजन के बाद नारियल फोड़कर बाईपास निर्माण का शुभारंभ किया।
एम एल सी हरिओम पांडेय ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर काम कर रही है। क्षेत्र वासियों को अच्छी सड़कें व अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हो, इसको लेकर करोड़ों रूपये मूल्य के विकास कार्य करवाएं जा रहे है। आने वाले दिनों में क्षेत्र वासियों को इन विकास कार्यों का लाभ मिलेगा।
कटेहरी बाईपास के निर्माण में 63.33 करोड रूपए की लागत आएगी इसकी कुल लम्बाई 3.800किमी होगी।
मौके पर ब्लॉक प्रमुख कटेहरी अनिल वर्मा उर्फ मौसम, जिला उपाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह, रविंद्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष सर्वेश सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अविनाश पांडे, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कपिल देव तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ओमप्रकाश उपाध्याय, ग्राम प्रधान विक्रम यादव, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता/ प्रभारी सुशील राय , सहायक अभियंता मो आमिर, सहायक अभियंता चन्द्र प्रकाश सहित अवर अभियंताओं व अन्य उपस्थित थे।





