अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करमपुर में सोमवार शाम एक महिला के घर पर दबंगों ने धावा बोल दिया। लाठी डंडे धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने घर में घुसकर महिला के साथ जमकर मारपीट की। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पीड़िता प्रेमलता पत्नी राजेंद्र ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शाम करीब 6:30 बजे भीटी थानाक्षेत्र के दिलावलपुर निवासी अर्जुन गौड़, मनोज कुमार व अकबरपुर कोतवाली के कमरपुर निवासी प्रवीण,योगेंद्र, पतिराम घर में घुस आए और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना के समय पीड़िता व उसकी बेटी घर पर थी। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर हमलावर भाग खड़े हुए। घायल अवस्था में प्रेमलता ने किसी तरह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर अक्सर इलाके में दबंगई करते हैं, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।
क्या कानून के शिकंजे में आएंगे दबंग?
अब देखना यह है कि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिला पाती है या नहीं।





