न्यायालय के आदेश पुलिस ने दर्ज किया महिला समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर । एससी एसटी समेत अन्य गंभीर धाराओं में भीटी पुलिस ने महिला समेत आधा दर्जन से अधिक पर मुकदमा पंजीकृत किया है। भीटी पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के बाद की है। पूरा मामला भीटी थाना क्षेत्र के डीहवा भीटी का है।
पीड़ित राजेंद्र कुमार पुत्र बेचू राम का आरोप है श्रीराम तथा जगराम के बीच रास्ते का विवाद चल रहा है। श्री राम और जगराम उसे अक्सर जाति सूचक गालियां देते हुए घर छोड़कर भाग जाने की बात कहते रहते हैं। इस विवाद को लेकर बीते 15 अप्रैल की सुबह करीब 6:00 बजे जब पीड़ित अपने घर पर मौजूद था एक राय होकर भद्दी भद्दी जाति सूचक गालियां देते हुए लाठी, डंडा, बेलचा, फावड़ा आदि लेकर उसकी छः फीट ऊंची पक्की दीवार को गिरने लगे।
विरोध करने पर विपक्षी दिनेश, सत्यम, श्री राम, जगराम, उमेश, रमेश, कविता तथा रेनू उसे जाति सूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुये मारने के लिए दौड़ा लिए पीड़ित भाग कर घर के अंदर गया तो आरोप है घर के अंदर घुसकर उसे काफी मारा पीटा।
जब उसकी मां शनिचरा छुड़ाने दौड़ी तो उसका भी बाल पड़कर घसीटते हुए हटा दिए हल्ला गुहार होने पर गांव के तमाम लोगों के आने के बाद बीच बचाव हो सका। विपक्षी पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देते हुए चले गए पीड़ित ने घटना की सूचना उसी दिन भीटी थाने पर दिया था किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई थी अंततः न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो न्याय की उम्मीद जगी।





