अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। बकरा ईद के पर्व को लेकर महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह की अध्यक्षता मे थाना परिसर अंतर्गत पीस पार्टी का आयोजन किया गया।जिसमें महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी गांव से सम्मानित व्यक्तियों तथा गंगा जमुनी तहजीब में सभी समुदाय के लोगों के साथ पीस पार्टी का आयोजन किया गया।
महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह द्वारा आए हुए सभी सम्मानित व्यक्तियों मौलवी मौलाना के साथ महरुआ क्षेत्र में सभी कुर्बानी स्थल तथा मालवा दफन करने के लिए लोगों से जानकारी के साथ ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी इन सभी की जानकारी हासिल किया। आए हुए सम्मानित व्यक्तियों द्वारा यह बताया गया कि महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी गांव में कुर्बानी स्थल नहीं बनाया गया है क्योंकि कुर्बानी सभी के घर पर की जाती है और मालवे को उचित स्थान पर दफन कर दिया जाता है और बकरा ईद के पर्व को गंगा जमुनी तहजीब में बड़े हर्ष उल्लास के साथ हर बार मनाया जाता है।
जिसमें सभी लोग एक दूसरे के गले मिलते हुए बकरा ईद की मुबारकबाद देते हुए बकरा ईद के पर्व को बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता बरामदपुर जरियारी निवासी मोइनुद्दीन अंसारी द्वारा थाना अध्यक्ष से निवेदन किया गया कि हमारे महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बकरे की कुर्बानी कहीं नहीं दी जाती लेकिन जो लोग बकरे की कुर्बानी करना चाहते हैं वह अकबरपुर या टांडा ले जाकर कुर्बानी करवाते हैं और वहां से कुर्बानी करवा कर ले आते समय 7 तारीख से लेकर 10 तक रोका न जाए जिस पर महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह द्वारा यह बताया गया कि जहां से कुर्बानी कराकर लेकर आएंगे
वहां से लिखित प्रमाण और ले जाने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड साथ में होना बहुत जरूरी है और किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप लोग तुरंत संपर्क करें महरुआ थाना आपकी सेवा में सदैव तात्पर्य है। पीस कमेटी मे राजेश सिंह रविंद्र सिंह संतोष सिंह मैनुद्दीन अंसारी खलील अहमद मकबूल हसन हाजी शौकत अली रहीम अहमद कुड्डूस मुख्तार स्माइल मोहम्मद तालिब आदि मौजूद रहे।





