पुण्यतिथि पर जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित, महिला सशक्तिकरण को मिली नई दिशा

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

बसखारी, अंबेडकरनगर।
प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट की प्रेरणास्रोत स्वर्गीय श्रद्धा यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर एक सार्थक और सशक्त पहल की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा 55 गरीब व असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने हेतु सिलाई मशीनें नि:शुल्क वितरित की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि सभा से हुई, जिसमें स्व. श्रद्धा यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिले के कई गणमान्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व पत्रकार भी मौजूद रहे।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री व सांसद लालजी वर्मा ने कहा, “महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह पहल अत्यंत सराहनीय है। ट्रस्ट के प्रयास महिला सशक्तिकरण को मजबूती देंगे।अकबरपुर विधायक रामचंद्र राजभर ने कहा कि ऐसे कार्य समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच बनाते हैं। सिलाई मशीनें इन महिलाओं के जीवन को नया रास्ता देंगी। टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने ट्रस्ट के विविध सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा ट्रस्ट शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक सहायता के क्षेत्र में लगातार अनुकरणीय कार्य कर रहा है।


कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, सुरजीत वर्मा, डॉ. प्रतिमा यादव, विजय यादव, और प्रमुख पत्रकारों सर्वजीत त्रिपाठी, अरविंद मिश्रा, सुभाष गुप्ता, सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ. शरद यादव ने अपनी धर्मपत्नी स्व. श्रद्धा यादव की स्मृति में किए गए इस सेवा कार्य को आगे भी जारी रखने का संकल्प दोहराया।

उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से अब तक सामूहिक विवाह, वृक्षारोपण, शिक्षा सहायता, आर्थिक मदद सहित कई जनहितकारी पहल की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि “श्रद्धा यादव स्वयं महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर बेहद जागरूक थीं और ट्रस्ट को इसी दिशा में कार्य करने हेतु हमेशा प्रेरित करती थीं। कार्यक्रम में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अमित कुमार यादव, कोषाध्यक्ष जावेद राइन, सचिव मोहम्मद इरफान, और अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

संचालन कुमेल अहमद एवं पत्रकार सुभाष गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। सिलाई मशीन प्राप्त करते ही लाभार्थी महिलाओं के चेहरों पर आत्मनिर्भरता की चमक और भविष्य के प्रति आशा की नई किरण दिखाई दी। यह पहल न केवल स्व. श्रद्धा यादव को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणास्पद उदाहरण है।


Spread the love

Related Posts

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

धारदार हथियार से जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र के पखनपुर पाकड़पुर गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं को जमकर किए गए धारदार हथियार से मारपीट मामले में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *