अम्बेडकर नगर।
जनपद के थाना अहिरौली क्षेत्र अंतर्गत रामनगर घोसियाना की पीड़िता मोमिना पुत्री मोहम्मद अहमद का आरोप है कि 10 फरवरी 2025 को लगभग 7:00 बजे अपने घर के सामने मंजन कर रही थी। तभी गांव के ही जो पीड़िता के गांव ही निवासी हैं। जो पीड़िता के घर के पास छिपे थे। जिसमें मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद अजीज, मोहम्मद हरुन पुत्र अजीमुल्ला, मोहम्मद सईद पुत्र मोहम्मद हमीद, मोहम्मद अनीस पुत्र तहाऊल, प्रवेश पुत्र नूर मोहम्मद, अशफाक पुत्र रज्जाक, मोहम्मद महरुल पुत्र मोमताज, आदि पीड़िता को घर से कुछ दूर ले जाकर लात घुसे डंडा से बुरी तरह मारे पीटे एवं कपड़े फाड़ कर अश्लील विडियो भी बनाएं हल्ला हल्ला गौहर मचाने पीड़िता की बहन खुशनुमा आई तो उसे भी मारे पीटे पीड़िता वह उसकी बहन को भी चोटे आई प्रीता का आरोप है कि विपक्षी गण मन भर व दबंग किस्म की लोग हैं धमकी दे रहे हैं कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। मामले में थाना अध्यक्ष आहिरेली को प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में थाना अध्यक्ष अहरौली सुनील पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। बताते चले की तीव्रता का मुकदमा पीड़िता के मुताबिक लिखा नहीं जा रहा था पीड़िता की बात जैसे ही थाना अध्यक्ष की संज्ञान में आई तो उन्होंने दरोगा को फटकार लगाया तो दरोगा मोबाइल पीड़िता का मोबाइल लेकर लापता हो गया खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत पीड़िता थाने में पहुंची तो उसे उसका मोबाइल उपलब्ध कराया दिया गया। पीड़िता का यह भी बताया कि रविवार को भी विपक्षी गणों द्वारा उसके घर पर ईट से हमला किया गया था जिसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई थी लेकिन 112 नंबर गई और कोई कार्रवाई नहीं की गई इसी के चलते सोमवार को विपक्षीगढ़ मनबढ़ हों गये।
विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे
Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…





