अंबेडकरनगर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी का रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्टाफ नर्स अनुपस्थित मिली। अस्पताल परिसर और वार्ड में गंदगी देख सीएमओ ने नाराजगी जताई। साथ ही चिकित्सकों व स्टाफ की कार्यशैली में सुधार लाने के लिए हिदायत दी।सीएमओ के साथ अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानंद सिद्धार्थ ने 30 शैय्या अस्पताल के एक-एक कमरे में जाकर जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान स्टाफ नर्स अनुपमा यादव अनुपस्थित मिलीं, जिनका एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। सीएमओ ने गंदगी मिलने पर प्रभारी डॉ. भास्कर सूर्या को साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल में आने वाले हर मरीज की विशेष देखभाल करने को कहा। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं। अनुपस्थित नर्स का वेतन रोका गया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे
Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…





