सफाई कर्मी की लापरवाही से बदहाल हुई स्वच्छता व्यवस्था, उच्चस्तरीय जांच की मांग

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

आलापुर अम्बेडकरनगर(पंकज कुमार)।
जनपद के आलापुर तहसील अंतर्गत विकासखंड जहांगीरगंज के ग्राम पंचायत बैरी बुजुर्ग से सफाई व्यवस्था में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। गांव में तैनात सफाई कर्मी पप्पू पुत्र रामधनी पर ड्यूटी के दौरान अक्सर गैरहाजिर रहने और कार्य के प्रति गंभीर उदासीनता बरतने के आरोप लगे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, गांव के मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, नालियों और खड़जों में भारी गंदगी फैली हुई है, जिससे न केवल बदबू और अस्वच्छता का माहौल बना है बल्कि संक्रमण फैलने का भी खतरा है। शिकायतकर्ता एस. के. निवासी तिलक टांडा, विकासखंड जहांगीरगंज ने बताया कि सफाई कर्मी पप्पू को अक्सर ड्यूटी छोड़कर रामनगर बाजार, अकबरपुर, जहांगीरगंज बाजार या अपने निजी गांव में घूमते हुए देखा गया है। जब उन्हें टोका जाता है तो वह दबंगई भरे अंदाज़ में जवाब देते हुए कहते हैं ऊपर तक कमीशन देता हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

IGRS पोर्टल से की शिकायत

लगभग आठ अलग-अलग शिकायतकर्ताओं ने इस मामले को गंभीर मानते हुए IGRS पोर्टल के माध्यम से अधिकारियों को शिकायत भेजी है। शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि सफाई कर्मी से प्रत्येक दिन सुबह और शाम ड्यूटी की जियो-टैग फोटो मंगाई जाए ताकि उपस्थिति और कार्य की पारदर्शी निगरानी हो सके।

साथ ही एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायतकर्ता ने चेताया है कि यदि इस प्रकार की लापरवाही पर समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया तो गांव में स्वास्थ्य संकट और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

यह मामला केवल बैरी बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि समस्त ग्राम पंचायतों की स्वच्छता व्यवस्था के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। अब देखना यह है कि संबंधित अधिकारी इस गंभीर मामले पर कितनी तत्परता से कार्रवाई करते हैं और ग्रामीणों को कब तक स्वच्छता और जिम्मेदार सेवा का अधिकार मिल पाता है।


Spread the love

Related Posts

अवैध असलहे से जानलेवा हमला करने के प्रयास वाला आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।महरुआ थाना क्षेत्र के मानिकपुर ग्राम सभा अंतर्गत धर्मपुर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अवैध असलहे से…


Spread the love

तेज रफ्तार वाहन ने ली पिता-पुत्री की जान, बाइक सवारों को मारी टक्कर — मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।अकबरपुर थाना क्षेत्र के बसखारी मार्ग पर रविवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। खपुरा गांव…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *