अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
जनपद अंबेडकरनगर में खरीफ सत्र के दौरान किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उर्वरकों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जुलाई माह तक जिले में यूरिया की उपलब्धता 23,926 मीट्रिक टन दर्ज की गई, जबकि 28,772 मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया गया है, जो कि निर्धारित आवश्यकताओं से कहीं अधिक है।
इसके अतिरिक्त डीएपी, एनपीके और एसएसपी जैसे प्रमुख उर्वरक भी जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जिला कृषि अधिकारी के अनुसार, सहकारी समितियों और निजी क्षेत्र के गोदामों में उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया गया है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
किसानों को निर्धारित दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक स्तर पर सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से वितरण कार्य सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा उर्वरक बिक्री केंद्रों पर नियमित निगरानी भी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या जमाखोरी को रोका जा सके।
जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के किसानों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत बिक्री केंद्रों से ही उर्वरक खरीदें और किसी भी प्रकार की कालाबाजारी की स्थिति में स्थानीय प्रशासन या कृषि विभाग को तत्काल सूचना दें। विभाग द्वारा शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
“किसानों की सुविधा और खेतों की जरूरतों को देखते हुए जिले में उर्वरकों की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। किसी भी विक्रेता द्वारा ओवररेटिंग या कालाबाजारी की स्थिति में सख्त कार्रवाई होगी।”
–अरविंद चौधरी जिला कृषि अधिकारी, अम्बेडकरनगर





