 
									एपीओ मनरेगा, ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान को मिली जिम्मेदारी
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।यह दोस्ती हम कभी नहीं तोड़ेंगे यह कहावत अंबेडकर नगर के अधिकारी कर्मचारी और प्रधान जी पर सटीक बैठ रही है डबल इंजन की सरकार लाख दावा करें हम भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे परंतु अंबेडकर नगर में जड़ से खत्म होने की बात ही दूर भ्रष्टाचार की जड़ इतनी मजबूत हो रही है कि इसको हटाना डबल इंजन सरकार के बस की बात ही नहीं।बता देना चाहते हैं कि इस समय अंबेडकर नगर में कुछ मीडिया द्वारा मनरेगा कार्य पर बेहतरीन कवरेज कर समाचार चलाया जा रहा है क्योंकि मनरेगा वेबसाइट ऑनलाइन हो गई है कहां पर कौन सा कर हो रहा है।

सीधे पता चलता है इतना ही नहीं कौन-कौन से मजदूर कार्य कर रहे हैं और कौन से मास्टर रोल प्रयोग हो रहा है परंतु मजे की बात 15/07/2 025 की है मीडिया कवरेज से परेशान यहां के अधिकारी कर्मचारी और प्रधान ने गजब का तरीका निकाला जिससे मीडिया की आंखों से बचा जा सके परंतु मीडिया कि निगाहें इस पर टिकी हुई है और अब तो मनरेगा का कार्य रात्रि मे हो रहा है जो नियम विरूध है। बताना चाहते हैं 15/07/2025 को को अंबेडकर नगर में शाम 6 बजकर 17 मिनट तक 436 ग्राम सभा मे मनरेगा के तहत कार्य हुआ परंतु रात मे यहा संख्या बढकर 619 हो गयी है जो इस प्रकार है।

विकासखंड अकबरपुर में पूरे दिन में 57 ग्राम सभा में कार्य हुआ परंतु रात में या संख्या बढ़कर 75 हो गई, विकास ठंड बसखारी में पूरे दिन में 27 ग्राम पानी कर हुआ परंतु रात में संख्या बढ़कर 48 हो गयी ,विकास खंड भीटी मे 45 से बढकर 68,विकास खंड भियाव मे 50 से बढकर 79,औल सबसै ज्यादा ग्राम सभा में रात में कर करने वाली विकासखंड कटेहरी निकला विकासखंड कटेहरी में दिन में 63 तो रात्रि मे 85 हो गयी ,लग रहा है जिस तरीके से मनरेगा का काम दिन के बदले रात में हो रहा है इस तरीके मीडिया को भी सच्चाई जानने के लिए रात में घूमना पड़ेगा।





