 
									अवधी खबर संवाददाता
टाण्डा अम्बेडकरनगर। टाण्डा मुबारकपुर में बीते दिनों दधिकाँधव उत्सव काफी हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। उत्सव के दौरान टाण्डा कोतवाली पुलिस की सक्रियता व व्यवस्थाओं से श्री कृष्ण दधिकाँधव उत्सव महासमिति काफी प्रसन्न नज़र आई।
गुरुवार को श्री कृष्ण दधिकाँधव उत्सव महासमिति मुबारकपुर टाण्डा कोतवाली पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी की सराहना करते हुए उनको अंगवस्त्र व श्री राधा कृष्ण का फोटो भेंट कर सम्मानित किया। महासमिति मुबारकपुर के पदाधिकारियों ने एक सुर में टाण्डा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी की सराहना किया।
उक्त मौके पर श्री कृष्ण दधिकाँधव उत्सव महासमिति मुबारकपुर के अध्यक्ष पिंटू जयसवाल, महामंत्री संदीप कुमार मांझी,रबि कमल गुप्ता, गौतम उपाध्याय, अजय सोनी, दुर्गेश विशाल मद्धेशिया, अभिषेक गुप्ता, सुभाष यादव, मदन लाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।





