 
									दो साल पहले हुई थी शादी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र के हुसेनपुर हीडी गांव मे गुरुवार सुबह एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान अंजलि (22 वर्ष) पुत्री ईश्वर प्रसाद के रूप में हुई है। उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व भीटी थाना क्षेत्र के बड़ेरिया गांव में हुई थी।
 कुछ दिन पहले वह अपने मायके आई हुई थी। गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अंजलि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे महरुआ थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।





