अवधी खबर संवाददाता
आलापुर (अंबेडकरनगर)।
गणेश जी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आलापुर में गुरुवार को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह दिवस बिश्नोई समाज के उन सैकड़ों लोगों के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने 1730 ईस्वी में पेड़ों की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर किए थे।
कार्यक्रम का आयोजन आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान, नव्या ग्रीन फाउंडेशन, सक्षम दिव्यांग संगठन, महारानी दुर्गावती सेवा धर्मा ट्रस्ट और उत्कर्ष महिला कल्याण सेवा संस्थान के सहयोग से हुआ। अध्यक्षता घनश्याम जी ने की, संचालन रामू गौड़ ने किया जबकि कार्यक्रम की अगुवाई नीरज मौर्य ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराते हुए कहा कि पौधारोपण केवल परंपरा नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को जीवन देने का संकल्प है।





