अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
महरुआ थाना क्षेत्र के पावर हाउस परिसर में इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार भव्य विश्वकर्मा पूजन, आल्हा कार्यक्रम और मेले का आयोजन किया गया। पावर हाउस जेई एवं समस्त स्टाफ की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज़ से आए लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मेले में चाट, फुल्की, चाऊमीन, बर्गर और जलेबी की दुकानों ने विशेष आकर्षण बटोरा, वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और विभिन्न खेल-कूद की आकर्षक व्यवस्थाएं की गई थीं। बच्चों और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मेले का आनंद लेने पहुंचे।
विश्वकर्मा पूजन में लोगों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद आल्हा कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पावर हाउस पर आयोजित यह कार्यक्रम दिनभर आकर्षण का केंद्र बना रहा।
आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने का माध्यम भी है।





