 
									अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
जनपद में दहेज उत्पीड़न और हत्या के एक संगीन मामले में न्यायालय के आदेश पर टांडा थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा है। मामला नाजरीन बानो पत्नी सलमान शेख निवासी ग्राम विरोजपुर, थाना टांडा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से जुड़ा है।
पीड़िता तरन्नुम बानो पुत्री जहूर अहमद निवासी हुसैनगंज, शाहगंज (जौनपुर) ने न्यायालय में दाखिल प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि उसकी बहन नाजरीन बानो को उसका पति सलमान शेख, जेठ तौफिक अहमद, देवर छोटू, सास शाहजहां और जेठानी दहेज की मांग एवं पुत्र न होने के कारण लगातार प्रताड़ित करते थे।
आरोप है कि 9 जुलाई 2025 को अभियुक्तों ने मिलकर नाजरीन बानो की हत्या कर दी। परिजनों को शव तक देखने नहीं दिया गया और जब उन्होंने पोस्टमार्टम कराने की मांग की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता द्वारा थाना टांडा पुलिस से लेकर उच्चाधिकारियों तक शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।अधिवक्ता प्रभात मिश्रा के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किए जाने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए टांडा थाना पुलिस को आदेश दिया कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाए। अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।




