अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।महरुआ थाना क्षेत्र के आनंदनगर चौराहा आदमपुर तिन्दौली मोड़ के पास सोमवार की शाम लगभग 7:30 बजे दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में देवेंद्र वर्मा उर्फ गब्बर (40 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप वर्मा, निवासी बरामदपुर जरियारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले जिला अस्पताल अंबेडकरनगर ले जाया गया, जहाँ से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं, दूसरे घायल राम उजागिर गुप्ता (45 वर्ष) पुत्र रामनिहोर गुप्ता, निवासी आदमपुर तिन्दौली का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल थाना महरुआ को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। खबर लिखे जाने तक पुलिस को किसी प्रकार की लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई थी। थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त है, पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है, फिलहाल कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।




