अवधी खबर संवाददाता
महरुआ अम्बेडकरनगर।
थाना महरुआ क्षेत्र के ग्राम सभा पाती मनसापुर कुट्टी में सोमवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ 32 वर्षीय तुलसीराम पुत्र रामदुलार ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पीछे उसकी दो नाबालिग बेटियाँ हैं—एक लगभग 7 वर्ष और दूसरी 5 वर्ष की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात से ही तुलसीराम घर से लापता था। परिवारजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन देर रात लगभग 4 बजे घर के पीछे स्थित नीम के पेड़ से उसका शव फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना तत्काल थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर को दी गई, जो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेजा।
ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक तुलसीराम मानसिक रूप से कमजोर (मंदबुद्धि) व्यक्ति था। घटना की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई थी। थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होती है, वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।





