अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से सम्बद्ध महाविद्यालयों की अंतर्महाविद्यालयीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अकबरपुर के तत्वावधान में एकलव्य स्टेडियम अम्बेडकरनगर में किया गया। समापन अवसर पर प्राचार्य प्रो. शेफाली सिंह ने कहा कि तैराकी शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए उपयोगी खेल है, जो आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ हृदय संबंधी रोगों से भी बचाव करती है।
प्रतियोगिता में 11 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रमुख विजेताओं में नंदिनी नगर पी.जी. कॉलेज के विराट चौहान (50 व 100 मीटर बैक स्ट्रोक), अमन यादव (200 मीटर बैक स्ट्रोक), महेश (200 व 400 मीटर आईएम), शिवाजीत (200 मीटर फ्री स्टाइल) तथा अमित कनौजिया (1500 मीटर फ्री स्टाइल) रहे। महिला वर्ग में सृष्टि (200 मीटर फ्री स्टाइल) और पलक साहनी (100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पर्यवेक्षक डॉ. सिमेन्द्र विक्रम सिंह एवं शिवकरण सिंह रहे। निर्णायक मंडल में सुधांशु सिंह, राजेश सिंह, चंद्रिका मिश्रा, सानू श्रीवास्तव व अभय मिश्रा शामिल रहे। आयोजन सचिव कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया, जबकि संचालन डॉ. सीमा यादव ने किया।





