अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
जिले में राशन कार्ड से नाम जोड़ने और काटने की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने विभाग के अंदर चल रही कथित वसूली और धांधली की पोल खोल विधायक की मौजूदगी में खोल दी। वीडियो में खुलकर आरोप लगा रहे है कि बिना सेवा शुल्क दिए राशन कार्ड में किसी का नाम न तो जोड़ा जा रहा है और न ही हटाया जा रहा है। अधिकारी और कर्मचारी आपसी मिलीभगत से इस प्रक्रिया को कमाई का जरिया बना चुके हैं, जबकि गरीब जनता सिर्फ दौड़ती रह जाती है।
विधायक के सामने जब लोगों ने एक-एक करके अपने अनुभव और भ्रष्टाचार के सबूत साझा किए, तो मौजूद अफसर के चेहरे उतर गए। हालांकि, विभागीय अधिकारियों ने हमेशा की तरह इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह सिस्टम की तकनीकी त्रुटि है, किसी तरह की अवैध वसूली नहीं की जा रही। फिलहाल, वायरल वीडियो ने प्रशासनिक तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।





