अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज, नाऊसांडा में आज विद्यालय के पूर्व प्रबंधक एवं शिक्षा जगत के समर्पित शिक्षक स्वर्गीय राकेश वर्मा की सातवीं पुण्यतिथि श्रद्धा, भावनाओं और शिक्षाप्रेम से ओतप्रोत वातावरण में मनाई गई।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं प्रबंध समिति के सदस्य एकत्र हुए और स्वर्गीय वर्मा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
प्रधानाचार्य डॉ. विजय कुमार ने कहा कि राकेश वर्मा का मृदुल स्वभाव, अनुशासनप्रियता और शिक्षा के प्रति समर्पण भाव आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विद्यालय को परिवार समझकर उसकी उन्नति के लिए निरंतर प्रयास किए। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य चक्रधारी वर्मा, बृजेश कुमार वर्मा, अमरेश, सुरेंद्र कुमार, शिव पुजारी, राम कमल, नरेंद्र भारती, रघुपति,
सभाजीत, राम लखन, रामानंद, मेवालाल, हरिश्चंद्र, अज्ञाराम वर्मा, कुवरचंद्र, भोलानाथ, मोहम्मद अकरम, ओम प्रकाश, जयप्रकाश, उषा वर्मा, सुनील कुमार, शेषराम सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
सभी ने कहा कि स्वर्गीय राकेश वर्मा जी का योगदान शिक्षा जगत के लिए अविस्मरणीय रहेगा, और उनके आदर्श सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे।





