अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के वी पैक्स लोदीपुर समिति परिसर में चोरी की कोशिश रंगे हाथ पकड़ी गई। समिति के सचिव मनोज कुमार के अनुसार, सोमवार की शाम लगभग 9 बजे चौकीदार साधूसरन वर्मा समिति पर रखवाली करने गया तो उसने देखा कि कुछ लोग लाल रंग की महिन्द्रा ट्रैक्टर और चार चक्का ट्राली पर हाइड्रा (नंबर UP45AT 7944) का उपयोग कर समिति परिसर में आंधी में गिरे यूकेलिप्टस के पेड़ को जड़ सहित चोरी करने का प्रयास कर रहे थे।
घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 112 पर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया, जबकि हाइड्रा को मौके पर देखा लेकिन उसे छोड़ दिया गया। चोरी की लकड़ी सहित ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस थाने ले जाया गया।
समिति के सचिव मनोज कुमार की तहरीर पर अकबरपुर पुलिस ने चार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं प्रबल सूत्र बता रहे हैं इन लोगों के द्वारा आए दिन सरकारी पेड़ों की कटान पुलिस की मिली भगत से किया जा रहा है। इस गैंग में 4 से 5 व्यक्ति शामिल है जिनके द्वारा यही कार्य किया ही जाता है।




