अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान में टाण्डा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। वांछित गैंगस्टर मोहम्मद रफीक (29) को उसके छज्जापुर स्थित आवास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) और क्षेत्राधिकारी टाण्डा के मार्गदर्शन में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी में उ.नि. रणजीत सिंह, उ.नि. दिनेश चन्द्र मौर्य, का. राहुल यादव और का. चमन सिंह शामिल थे।
मोहम्मद रफीक के खिलाफ विभिन्न थानों में लंबा आपराधिक इतिहास दर्ज है।





