अंबेडकरनगर(प्रमोद वर्मा)।
कटेहरी विकास खंड के रामपुर बनेथू गांव में सामुदायिक शौचालय की हालत इतनी बदतर हो गई है कि ग्रामीण इसके इस्तेमाल को जोखिम भरा मान रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक माह से शौचालय का गड्ढा पूरी तरह चोक पड़ा हुआ है, जिससे इसका इस्तेमाल लगभग असंभव हो गया है।

शौचालय के आस-पास घास-फूस उग आई है, वहीं साँप और बिच्छू शौच के लिए जाने वाले ग्रामीणों के लिए गंभीर खतरा बन गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति विशेष रूप से खतरनाक है। साथ ही, जनपद में डेंगू के मरीज भी सामने आ रहे हैं, जिससे साफ-सफाई की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि चूना-ब्लीचिंग के नाम पर कई बार धनराशि खर्च की गई, लेकिन वास्तव में कभी नालियों में छिड़काव नहीं हुआ। शौचालय की सीट और बेसिंग भी पूरी तरह से खराब पड़ी हुई है, जिससे इसके प्रयोग में परेशानी हो रही है और ग्रामीण असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि नालियों की सफाई और रखरखाव पूरी तरह से ठप हो चुका है। प्रशासन की अनदेखी के कारण इस सार्वजनिक सुविधा का महत्व खत्म होता जा रहा है और गांव की स्वच्छता प्रभावित हो रही है।

स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि तत्काल शौचालय की मरम्मत और नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, उन्हें यह भी आश्वासन चाहिए कि भविष्य में ऐसी अनदेखी न हो और गांव के लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो सके।
यह मामला कटेहरी विकास खंड के रामपुर बनेथू गांव का है, जहां ग्रामीण अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।





