अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। थाना अहिरौली क्षेत्र के खेंवार गांव में अराजक तत्वों द्वारा एक पोल्ट्री फार्म पर तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर शिकायतकर्ता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता बिक्रम सिंह उर्फ बिक्की ने बताया कि 6 अक्टूबर को गांव में रामलीला कार्यक्रम चल रहा था, जिसकी वजह से वे अपने पोल्ट्री फार्म पर नहीं जा सके। देर रात जब रामलीला समाप्त होने के बाद फार्म पहुंचे तो देखा कि बाहर लगे सीसी कैमरे और टीन शेड को अराजक तत्वों ने तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया है।
दरवाजा खोलकर जब कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की गई तो उसमें दो नकाबपोश युवक लाठी-डंडों से लैस होकर आते हुए दिखाई दिए, जिन्होंने कैमरे पर वार कर उसे तोड़ दिया और साथ ले गए।
घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस को तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। अब देखना यह होगा कि अहिरौली पुलिस सीसी कैमरे में कैद अराजक तत्वों की पहचान कर कब तक कार्रवाई करती है।





