जाफरगंज, अंबेडकरनगर।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज संत जोसेफ इंटर कॉलेज, खढ़वा नगवां, जाफरगंज में किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम मिलान उत्तर प्रदेश एवं जन विकास केंद्र भितरीडीह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। केंद्र की सचिव गायत्री ने बताया कि “सशक्त नारी, सशक्त समाज” की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में जाफरगंज और आसपास के गांवों से 200 से अधिक किशोरी बालिकाएं भाग लेंगी।
कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू इम्पावर गर्ल्स के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसमें बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और नेतृत्व निर्माण जैसे विषयों पर जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा किशोरियों को आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और सामाजिक नेतृत्व की दिशा में प्रेरित किया जाएगा, ताकि वे समाज में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकें।




