पंचायत भवन के सामने लगी इंटरलॉकिंग जगह-जगह धसी, खुला भ्रष्टाचार का पोल
प्रमोद कुमार वर्मा
अम्बेडकरनगर (अवधी खबर)।
कटेहरी विकासखंड अंतर्गत माधवपुर ग्राम सभा के रिडीची नगर में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण नालियां ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रही हैं। इससे आसपास के घरों के सामने गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे संक्रमणजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि जनपद में पहले से ही डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, ऐसे में यह गंदगी और जलभराव स्थिति को और गंभीर बना सकती है। ग्रामवासियों का कहना है कि चूना और ब्लीचिंग पाउडर के नाम पर धन निकासी तो की गई, लेकिन प्रधान द्वारा कभी छिड़काव नहीं कराया गया। सफाई व्यवस्था की हालत यह है कि सफाई कर्मचारी दो-तीन महीने में एक बार आता है, कई बार तो उसका अता-पता तक नहीं रहता।

मीडिया टीम के निरीक्षण के दौरान यह सारी खामियां खुलकर सामने आईं, जिसने ग्राम पंचायत के विकास के दावों की पोल खोल दी।
इतना ही नहीं, पंचायत भवन के सामने लगी इंटरलॉकिंग जगह-जगह धंस चुकी है, जो यह दर्शाती है कि विकास कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भ्रष्टाचार का स्पष्ट उदाहरण है, जिसमें सरकारी धन की निकासी तो हुई, लेकिन गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा गया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सफाई और मरम्मत का कार्य नहीं हुआ, तो डेंगू और अन्य बीमारियों का प्रकोप पूरे क्षेत्र में फैल सकता है।
ग्रामीणों की मांग है की रिडीची नगर में तुरंत सफाई अभियान चलाया जाए। चूना और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की निगरानी प्रशासनिक स्तर पर हो। पंचायत भवन के सामने लगी इंटरलॉकिंग कार्य की गुणवत्ता की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।
माधवपुर ग्राम सभा का यह हाल साफ संकेत देता है कि जमीनी हकीकत विकास के सरकारी दावों से कोसों दूर है।
वही जब इस मामले में खंड विकास अधिकारी कटेहरी हौसिला प्रसाद यादव से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव से बात कर जल्द ही नाली की साफ सफाई के साथ, पंचायत भवन के सामने धसी इंटरलॉकिंग को सही करवाता हूं।





