अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर।
जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनहरा लालापुर गांव में शनिवार देर रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। गांव के 28 वर्षीय युवक अंकित वर्मा उर्फ अरविंद पुत्र रामतीरथ ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजन कमरे की ओर दौड़े, जहां अंकित खून से लथपथ पड़े मिले।
मृतक अंकित वर्मा चार वर्ष पूर्व विवाहित हुए थे और उनकी तीन वर्ष की एक पुत्री है। परिवार में माता-पिता, पत्नी और बेटी सहित पांच सदस्य हैं। चार बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है।
परिवार के अनुसार, शनिवार रात भोजन करने के बाद अंकित अपने कमरे में सोने चले गए। कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई। जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो अंकित मृत अवस्था में मिले। उनके पास लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक पड़ी थी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बंदूक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से आत्महत्या की है, घटना के कारणों की जांच जारी है।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं, वहीं ग्रामीण भी इस घटना से सदमे में हैं। लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि आखिर अंकित ने यह कदम क्यों उठाया।
पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद परिवार ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर माहौल गमगीन है।




