अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर।
थाना महरुआ परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एसआई अमित कुमार सिंह, नितिन सिंह, सिपाही प्रमोद शर्मा सहित राजस्व विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।
राजस्व विभाग से कानूनगो श्रवण सिंह, जितेंद्र यादव, लेखपाल रामचरण दुबे, कालिका प्रसाद उपाध्याय व उमेश चौहान आदि अधिकारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और स्थानीय सम्मानित नागरिकों ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान आए पीड़ितों की समस्याओं को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कुल 6 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से एक शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कराया गया, जिससे पीड़ित को तत्काल न्याय मिला। शेष पांच शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने क्षेत्र में पटाखा विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए कि बिना लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति पटाखों की बिक्री न करे। उन्होंने कहा कि जिनके पास लाइसेंस है, वे अपनी दुकानें खाली या सुनसान स्थानों पर लगाएं, आबादी या मेलों में पटाखा दुकानें लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम व थाना अध्यक्ष ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण करना है, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप जनता को न्याय समय पर मिल सके।





