अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
कृषि भवन के पास स्थित मॉडल शॉप (ठेका कैंटीन) में वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
वीडियो में दरोगा वीरेंद्र बहादुर, हेड कांस्टेबल पवन और विक्रम सिंह वर्दी में शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, तीनों पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में तैनात थे। अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग के भीतर हलचल मच गई है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि वर्दी की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।




