कोविड काल से अब तक 13 बार हो चुकी है विद्यालय में चोरी की घटना
पुलिस घटना का खुलासा करना तो दूर नहीं दर्ज की है एफआईआर
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव इब्राहिमपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बार फिर एमडीएम किचन का ताला तोड़कर उसमें रखा राशन, तेल, मसाले समेत अन्य सामग्री चोरी कर ली।

सुबह जब विद्यालय का गेट खोला गया तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। विद्यालय स्टाफ ने तत्काल इस संबंध में प्रधानाध्यापिका शकुंतला वर्मा को अवगत कराया।
बताते चलें कि इस विद्यालय में इससे पूर्व कोविड़ काल से अब तक 12 बार किचन में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, परंतु अब तक पुलिस किसी भी मामले का खुलासा तो दूर एफआईआर नहीं दर्ज कर सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस केवल शिकायत पर औपचारिकता पूरी कर देती है।
प्रधानाध्यापिका शकुंतला वर्मा ने बताया कि इस बार उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र नहीं दिया है क्योंकि पूर्व में दिए गए शिकायती पत्र का अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका न ही एफआईआर जिससे वह थक हार चुकी है पुलिस पर उन्हें कोई भरोसा नहीं रह गया है कि पुलिस घटना का खुलासा कर पाएगी। घटना की जानकारी के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी टांडा को लिखित रूप में भेज दी है, लेकिन थाने पर प्रार्थनापत्र नहीं दिया गया है, क्योंकि पहले की गई शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।





