अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। दीपावली पर्व के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महरुआ थाना पुलिस ने बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
महरुआ थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर के निर्देशन में उपनिरीक्षक पूजा शुक्ला, उपनिरीक्षक अमित सिंह, हेड कांस्टेबल धीरज कुमार तथा कांस्टेबल नितिन सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर महरुआ गोला स्थित एक मकान/दुकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को वहां अवैध रूप से भंडारित भारी मात्रा में पटाखे मिले, जिनमें 130 नग सुतली बम, 6000 नग मिर्ची बम तथा 41.5 किलो लहसुन बम शामिल हैं।
पुलिस ने मौके से आरोपी शिव कुमार गुप्ता पुत्र राधेश्याम निवासी महरुआ गोला (उम्र 40 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। बरामद माल को कब्जे में लेकर विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। महरूआ थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि दीपावली के दृष्टिगत अवैध पटाखों के निर्माण और भंडारण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।





