अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। भीटी-महरुआ मार्ग पर ब्लॉक तिराहे के पास शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, पुरानी भीटी निवासी 25 वर्षीय अर्जुन सोनी सड़क किनारे खड़े थे, तभी मदार भारी निवासी 42 वर्षीय राम हरीश अपनी बाइक से तेज रफ्तार में आते हुए उनकी बाइक से जा टकराए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अर्जुन सोनी को जिला अस्पताल अंबेडकरनगर और राम हरीश को मंडलीय चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष भीटी अमित कुमार पांडे ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है, मामले की जानकारी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।





