अवधी खबर संवाददाता
सुल्तानपुर। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सेमरीबाजार स्थित बलराम चश्मा घर के सौजन्य से आंख अस्पताल अयोध्या फेकों सेन्टर द्वारा निःशुल्क आंख जांच एंव मोतियाबिन्द जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के कैम्प आर्गनाइजर डाक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह एंव डाक्टर सत्यारफ राय की देखरेख में क्षेत्र के सैकड़ों मरीजो ने आंख की जांच कराई।
भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत निःशुल्क आप्रेशन एंव लेंस सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। जांच उपरांत दर्जनों मरीज़ों को बलराम चश्मा घर से फेकों सेन्टर अयोध्या भेजा गया।
जहां उनका आप्रेशन निःशुल्क किया जायेगा।
आयोजक बलराम प्रजापति ने बताया कि समाज सेवा ही हमारा संकल्प है और इस तरह के शिविरों से जरुरतमंदो को बहुत राहत मिलती है। उन्होनें आगे भी नियमित अंतराल पर आगे भी शिविर लगाने की बात कही।





