पुलिस पिकेट और रात्रि ड्यूटी में सिपाहियों की तैनाती के बावजूद नहीं लगी भनक
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत हैदरगंज मार्ग पर सड़क किनारे लगे सरकारी लाखों रुपये कीमत के शीशम के तीन पेड़ों की कटान और चोरी के दो दिन बाद भी पुलिस और वन विभाग खाली हाथ हैं। अब तक न तो चोरी हुई लकड़ी बरामद हो सकी है और न ही इसमें शामिल गिरोह का सुराग लग पाया है।
जानकारी के अनुसार, घटना 15/16 अक्टूबर की रात की है। भीटी-हैदरगंज मार्ग किनारे स्थित सरकारी तीन सूखे शीशम के पेड़ रात में काट लिए गए। हैरानी की बात यह है कि भीटी चौराहे पर पुलिस पिकेट और रात्रि ड्यूटी में सिपाहियों की तैनाती के बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
सूत्रों के मुताबिक, लकड़ी को रात करीब 2 बजकर 26 मिनट पर हैदरगंज मार्ग से होते हुए भीटी चौराहे की ओर एक पिकअप वाहन से ले जाया गया, जिसकी तस्वीरें एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। बावजूद इसके, पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों भीटी क्षेत्र में लकड़ी माफिया सक्रिय हैं। रातों-रात पेड़ काटकर ट्रक में भर ले जाते हैं और कई स्थानों पर अवैध अड्डी बनाकर लकड़ी की बिक्री अन्य जनपदों व प्रांतों में करते हैं।
तीन सरकारी पेड़ों की कटान और चोरी के बाद भी न पुलिस और न ही वन विभाग को भनक लगना, दोनों विभागों की भूमिका पर सवाल खड़े करता है। लोगों का कहना है कि लाखों रुपये की इस लकड़ी के खेल में विभागीय मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।
वही जब इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
वही सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज वन विभाग व पुलिस खगाल रही हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।





