भूमि विवाद में महिला से अभद्रता और जान से मारने की धमकी, स्थगन आदेश के बावजूद जबरन जुताई का प्रयास — पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अंबेडकरनगर।
थाना भीटी क्षेत्र के ग्राम दिलावलपुर में भूमि विवाद को लेकर एक महिला के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को आनलाइन प्रार्थना पत्र भेकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और सुरक्षा की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सरोज देवी पत्नी भोला प्रसाद, निवासी ग्राम दिलावलपुर, ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके नाम पर गांव स्थित गाटा संख्या 310क, रकबा 0.3210 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। इसी भूमि पर गांव के विजय गुप्ता, अरविंद गुप्ता पुत्रगण स्व. सीताराम एवं संजय पुत्र मोती निवासी भीटी जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

पीड़िता के अनुसार, उक्त भूमि के संबंध में उप जिलाधिकारी तहसील भीटी द्वारा उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 116 के तहत यथास्थिति बनाए रखने का स्थगन आदेश (स्टे ऑर्डर) जारी किया गया है। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि “दिनांक 30 सितंबर 2025 को जो स्थिति थी, वही स्थिति बनी रहनी चाहिए।”

इसके बावजूद आरोपियों ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए जबरन खेत की जुताई करने का प्रयास किया। इस दौरान विजय गुप्ता ने ट्रैक्टर चढ़ाने और लाठी से मारने की धमकी दी, जबकि ट्रैक्टर चालक ने भी जबरन खेत जोतने की बात कही। विरोध करने पर आरोपियों ने सरोज देवी को खेत में धकेल दिया और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने बताया कि 17 अक्टूबर 2025 को जब घर पर कोई मौजूद नहीं था, तभी विपक्षीगण ने उनके घर पहुंचकर उनके साथ और उनकी बहू के साथ अभद्र व्यवहार किया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि विपक्षीगण के खिलाफ महिला उत्पीड़न, धमकी और न्यायालय के आदेश की अवहेलना के मामलों में एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए तथा उनके परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।


Spread the love

Related Posts

अवैध असलहे से जानलेवा हमला करने के प्रयास वाला आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।महरुआ थाना क्षेत्र के मानिकपुर ग्राम सभा अंतर्गत धर्मपुर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अवैध असलहे से…


Spread the love

तेज रफ्तार वाहन ने ली पिता-पुत्री की जान, बाइक सवारों को मारी टक्कर — मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।अकबरपुर थाना क्षेत्र के बसखारी मार्ग पर रविवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। खपुरा गांव…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *