अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
अहिरौली थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रामदास पट्टी गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला।
मृतक की पहचान लोकापुर ग्रामसभा अंतर्गत रामदास पट्टी निवासी राममूरत पुत्र स्वर्गीय बखेड़ू (उम्र लगभग 55 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व बीडीसी सदस्य भी रह चुके थे।
सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक से करीब 50 मीटर की दूरी पर शव पड़ा देखा, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक के मुंह से खून निकला था। सूचना मिलते ही अहिरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।




