अवधी खबर संवाददाता
बस्ती।
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशुनपुरवा बेलवाडाड़ी में प्रसाद वितरण और विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रभर से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
माता लक्ष्मी की कृपा से यह आयोजन अपने 9वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। पवन कुमार श्रीवास्तव के निज निवास स्थान बिशुनपुरवा बेलवाडाड़ी, गांधीनगर (बस्ती) में यह भंडारा बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। पिछले पांच दिनों से विधि-विधानपूर्वक माता लक्ष्मी का पूजन-अर्चन, भजन-कीर्तन, डांडिया एवं भक्ति नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अभिभावक गौरी शंकर लाल श्रीवास्तव एवं पवन श्रीवास्तव रहे। आयोजन समिति में वैभव श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, सागर श्रीवास्तव, भीम तिवारी, अजय चौहान, हिमांशु पांडे, हर्ष समर्थ, संजय पांडे, रोहित श्रीवास्तव, दर्शन श्रीवास्तव, राशि श्रीवास्तव, अंशिका, आयुष, मुस्कान, अवनी, सान्वी, पंकज गुप्ता, डुग्गू, रूपेश श्रीवास्तव, बृजेश, राजेश कुमार लाल श्रीवास्तव, विनोद, गिरजेश, अयम, रीता, ललिता, सीमा, नीरू, शिवानी, शालु, आदर्श सहित समस्त भक्तगणों ने सहयोग प्रदान किया।
भंडारे के समापन पर माता लक्ष्मी की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्तिरस से ओतप्रोत माहौल में जयकारों के साथ माता रानी की आराधना की।





