अवधी खबर संवाददाता
हरैया,बस्ती। हरैया विकासखंड के छपिया सरहद से राजाजोत सरहद तक ग्राम पंचायत राजाजोत में हो रहे खड़ंजे निर्माण कार्य में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान के निर्देशन में चल रहे इस निर्माण कार्य को रातों-रात कुछ अराजक तत्वों ने उखाड़कर फेंक दिया, जिससे सरकारी विकास कार्य प्रभावित हुआ है।
ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना तत्काल हरैया थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पास की अन्य ग्राम पंचायत के कुछ लोग इस कार्य में जानबूझकर बाधा डाल रहे हैं और सरकार की विकास योजनाओं पर पानी फेरने का प्रयास कर रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।





