अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के दिशा-निर्देशन में छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज भीटी तहसील क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल में नायब तहसीलदार कौशलकांत मिश्रा, सीओ भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे, खंड विकास अधिकारी हौसला प्रसाद, तथा एडीओ पंचायत प्रभात सिंह शामिल रहे। अधिकारियों ने घाटों पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी घाटों पर साफ-सफाई, स्वच्छ जल, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, शौचालय, एंबुलेंस तथा यातायात प्रबंधन की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर विभाग समन्वय के साथ कार्य करे।
निरीक्षण के दौरान घाटों पर स्टेपिंग, बैरिकेडिंग, टेंट, चेंजिंग रूम, चलते-फिरते शौचालय, माइक और प्रकाश व्यवस्था की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया गया।
नायब तहसीलदार कौशलकांत मिश्रा ने बताया कि सभी घाटों पर सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। पूजा से एक दिन पूर्व शाम तक लाइटिंग व्यवस्था सक्रिय कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने बताया कि बेलघाट पर हर वर्ष लगभग चार से पांच हजार श्रद्धालु एकत्र





