
बस्ती। जनपदीय स्वाट टीम व थाना गौर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बभनान बाजार में एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास और अन्य नकबजनी की घटनाओं में वांछित अभियुक्त 29वर्षीय सलमान पुत्र राज मोहम्मद को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि मुठभेड़ मेहदिया रामदत्त क्षेत्र में रात करीब 2:25 बजे हुई जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर जिंदा और खोखा कारतूस लोहे का रॉड सरौता 380 रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया गया। आपको बता दें कि अभियुक्त पर पहले से ही चोरी और अवैध हथियारों से फायरिंग के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस पूछताछ में उसने अपने साथी प्रवेश सिंह के साथ बभनान बाजार में टेंट हाउस और पान की गुमटी में चोरी करने और एटीएम तोड़ने का प्रयास करने की बात स्वीकार की तथा अन्य चोरियों में भी अपनी संलिप्तता की बात कबूली है नियमानुसार गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।





