अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। अहिरौली पुलिस ने पेड़ काटने के मामले में लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अहिरौली थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैतपुर खास की गाटा सं. 409/0.228 हे. बंजर खाते की भूमि है उक्त भूमि में बास कोड व कीमती वृक्ष उगे थे। जिसमें से अनिल सोनी पुत्र मोतीलाल द्वारा 2 पेड़ यूकेलिप्टस, ओमकार सिंह पुत्र इन्द्रबहादुर द्वारा 1 पेड़ महुआ व पप्पू पुत्र छोटेलाल द्वारा 1 पेड़ आम का वृक्ष काटकर उठवा लिया गया है। लेखपाल सियाराम प्रजापति की तहरीर पर संबंधित धाराओं में अहिरौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे
Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…





