नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष ओमकार गुप्ता का वादा सबका साथ सबका विकास का वादा हवा हवाई

Spread the love

नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता अतिक्रमण को लेकर सख्त

अतिक्रमण हटवाना किसी चुनौती से कम नहीं अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के लिए

वार्ड तीन में तालाब कब्जा व गुड्डू कबाड्डी के द्वारा जलालपुर रोड व विशाल पेट्रोल स्थित बाईपास रोड को अतिक्रमण हटवाना लोहे के चना चबाना

नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता गरीबों के ऊपर चला रहे हैं बुलडोजर

अम्बेडकर नगर। जनपद के तहसील टांण्डा क्षेत्र नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा दरगाह में अतिक्रमण हटाने को लेकर ओमकार गुप्ता सख्त दिख रहें हैं लेकिन कार्यवाही में अपनो पर रहम- गैरो पर सितम यह कहावत चरितार्थ हो रही है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता आजकल अतिक्रमण हटवाने को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। झुग्गी झोपड़ी में दुकान रख कर अपनी जीविका चला रहे लोगों के ऊपर बुलडोजर चलाने के फिराक में नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता आखिर यह बात कुछ हजम नही हो रही है।

अतिक्रमण हाटाने के मामले में मीडिया पड़ताल किया तो चौंकाने वाले खुलासे आ रहें हैं

मीडिया पड़ताल में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है बसखारी में गुड्डू कबाड्डी के द्वारा जलालपुर रोड के पटरियों पर कबाड़ रख कर अतिक्रमण किया है उसकी खबर सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक खबर प्रकाशित हुआ लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के कान में जू तक नहीं रेंगा जबकि रोड की पटरियों को अतिक्रमण करने से हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है लेकिन कभी भी नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता इस मामले पर संज्ञान नहीं लिए आखिरी क्या वजह है कि जो झुग्गी झोपड़ी में रखकर दुकान चलाने वाले को ऊपर क्रोधित हैं कहीं ऐसा तो नहीं इनकम का जरिया बनाया जा रहा है। जिस तरीके बिना प्रशासनिक अधिकारियों के अतिक्रमण हटवाने का काम कर रहे हैं ओमकार गुप्ता जिससे सिद्ध हो रहा है कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में लूट पाट का मन बना लिए हैं नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता मामला यहीं नहीं खत्म हो रहा है गुड्डू कबाड्डी के द्वारा विशाल पेट्रोल पंप के निकट जो बाईपास पूर्वी चौराहा को जोड़ता है गुड्डू कबाड्डी के द्वारा उस रोड को भी अतिक्रमण कर लिया गया है लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता को नजर नहीं आ रहा है जिससे यह साफ हो रहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के मन में कुछ दाल में काला है।

मीडिया पड़ताल में एक और मामला वार्ड नंबर तीन का आया प्रकाश में

वार्ड तीन में कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने बयान दिया था कि तालाब गाटा संख्या 1310 की जमीन को कब्जा कर लिया गया । गौरतलब है कि उसी तालाब में वार्ड तीन के वासियों पानी जाता था जिसके संबंध में खबर भी प्रकाशित हुआ था। खबर प्रकाशित होने बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने जो गाटा संख्या 1310 तालाब को कब्जा किया था कब्जा करने वाले को नगर पंचायत कार्यालय बुलाया लेकिन बात फस गयी कार्यवाही करने का मन तो था लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता चहेता निकल गया बेचारे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता करें तो क्या करें किसी तरीके से बयान बाजी करके लिपा- पोती करके फुर्सत ले लिए। आज भी वार्ड नंबर तीन के नगरवासियों के समस्या बरकरार है, नाली बन्द होने से गन्दगी में जीने को मजबूर हैं, नगर वासियों ने बताया कि तालाब अतिक्रमण होने से नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर इधर-उधर बह रहा है नालियां बज- बजा रही है। वाह नगर पंचायत अध्यक्ष आपका क्या राज चल रहा है। क्या यही सब का साथ सबका विकास है। कहीं ऐसा तो नहीं कि नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ऐसा करके सुर्खियां बटोर रहे हैं सोशल मीडिया पर क्या नगर पंचायत अध्यक्ष गुड्डू कबाड्डी जैसे रोड व वार्ड तीन में तालाब पर हुए अतिक्रमण करने वालों के ऊपर बाबा का बुलडोजर चलेगा या फिर आएंगे घुटने के बल गिरेंगे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता अब देखना या होगा की क्या कार्रवाई होती है नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के द्वारा।


Spread the love

Related Posts

अवैध असलहे से जानलेवा हमला करने के प्रयास वाला आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।महरुआ थाना क्षेत्र के मानिकपुर ग्राम सभा अंतर्गत धर्मपुर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अवैध असलहे से…


Spread the love

तेज रफ्तार वाहन ने ली पिता-पुत्री की जान, बाइक सवारों को मारी टक्कर — मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।अकबरपुर थाना क्षेत्र के बसखारी मार्ग पर रविवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। खपुरा गांव…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *