
ग्राम पंचायत सदस्यों ने लगाया आरोप
अंबेडकरनगर।ग्राम पंचायत अजमलपुर तहसील जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर के निर्वाचित सदस्य गणों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि ग्राम प्रधान सुनीता तथा सचिव अंगद यादव द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत के धन को बगैर एस्टीमेट एवं एम.बी.के पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय, दरी,प्लास्टिक, कुर्सी,प्रिंटर,पंखा,अलमारी एवं बगैर मरम्मत कार्य किए बिना पैसा निकाल लिया गया और ग्राम पंचायत में अधिकतम कार्य जो अपने कार्यकाल के दौरान किए थे।
सभी भुगतान फर्जी तरीके से निकल लिए गए डस्टबिन जिम निर्माण प्राइमरी कंपोजिट विद्यालय के डेस्क बेंच सामुदायिक शौचालय मरम्मत के नाम पर शंकर नाई के ट्यूबवेल से प्राइमरी पाठशाला अजमलपुर तक मरम्मत कार्य का भुगतान किया गया जिसकी कोई यम.बी. नहीं की गई है तथा अपने चहेतों के खातों में भुगतान कर दिया गया l आंगनबाड़ी केंद्र के कार्य को पूर्ण दिखाकर स्ट्रीट लाइट आदि कार्य किए बगैर पैसा निकाल कर प्रधान सचिव ने बंदरबांट कर लिया यह सभी भुगतान ई ग्राम स्वराज पर ऑनलाइन शो कर रहा है निर्वाचित सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी से मांग किया गया कि उपरोक्त प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए विस्तृत जांचकर गमन करने वाले तत्कालीन सचिव तथा ग्राम प्रधान पर कड़ी कार्यवाही करते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार को समाप्त किया जाए ताकि भ्रष्टाचार को रोका जा सके l





