
बस्ती। संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह अमहट घाट कुआनो नदी पर प्रोजेक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन प्रदूषित पानी हमारी हानि के संदेश संत निरंकारी मिशन बस्ती के प्रमुख लालमन चौधरी ने व्यक्त करते हुए कहा कि कुआनो नदी के सफाई का कार्य सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से किया गया। जिसमें संत निरंकारी मिशन के भाई बहन व महापुरुषों ने इस सेवा में अपना भरपूर योगदान दिया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने उद्घाटन कर अपने संबोधन में कहा कि सफाई अभियान में हम आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत करते हैं।
साथ ही भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे आप सभी को हर प्रकार की खुशियां प्रदान करें उन्होंने बताया कि निरंकारी मिशन हमेशा सेवा और सामाजिक कार्यों में तत्पर रहता है और इसीलिए निरंकारी मिशन पूरे विश्व में सेवा कार्य के लिए जाना जाता है। इस अवसर पर बस्ती मिशन के क्षेत्रीय संचालक राजमन, संचालक आज्ञाराम चौहान शिक्षक किशन देव महिला संचालिका बहन केतकी, डॉक्टर नवीन सिंह, दयाराम आर्य, त्रिपुरारी पांडेय ,जगराम शर्मा,श्याम सुंदर, त्रिभुवन प्रेम प्रकाश, राम प्रताप, आवासों खुपकर, अमर नाथ, डॉo श्याम नारायण चौधरी, राम प्रकाश, शिवा, रमाकांत, बाबूराम एवं बहन शन्नो, रेशमा, उषा पांडेय, कंचन, सीमा, कमला ,ज्योति पांडेय आदि उपस्थित रहे।





