
बस्ती। जनपद में गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी हर्रैया बस्ती की छात्रा सौम्या सिंह को यूजीसी तथा जेआरएफ 99.55 प्रतिशत व सनी पाण्डेय को यूजीसी जेआरएफ परीक्षा 99.39 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होने होने पर एकेडमी के प्रबंधक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी ने माल्यर्पण करने के साथ ही मिठाई खिलाकर उनका हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि यह इन्होंने सार्थक प्रयास किया है विद्यालय परिवार इनके उज्वल भविष्य की कामना करता है। तो वहीं दोनो छात्रों ने कहा कि इसका पूरा श्रेय हमारे गुरुजनों व माता पिता को जाता है।
हमारे शिक्षकों ने समय समय पर उचित मार्गदर्शन दिया साथ ही हमें वेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहित करते रहे यदि कहीं कोई संदेह हुआ तो उसे बहुत ही अच्छे तरीके से समझाते थे जिसका परिणाम है कि हमे सफलता मिली है साथ ही हमारे परिजन भी हमेशा हमे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय मे निश्चित रूप से हम अपने देश व परिवार समाज व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।





