
अंबेडकरनगर।घर की सुंदरता को बढ़ाने में टाइल्स की भूमिका अहम होती है। हालांकि टाइल्स का चलन काफी पुराना है लेकिन समय के साथ इसमें कई तरह के ‘बदलाव भी देखे जा सकते हैं। यदि आप भी टाइल्स खरीद रहे हैं, तो ध्यान दें :- गोमेद टाइल डिजाइन- गोमेद वैसे तो एक तरह का सजावटी संगमरमर पत्थर है, लेकिन अब इसे एक सुंदर टाइल का भी रूप दिया गया है। यह दिखने में काफी मनमोहक लगता है।
ट्रिम टाइल :- घुमावदार किनारों की टाइल पसंद करने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प है। यह टाइल्स आकर्षक लगती है।
वुड-लुक टाइल :- लकड़ी की तरह दिखने वाली यह टाइल काफी लोकप्रिय है। शेवरॉन पैटर्न वाली टाइल एक अच्छा विकल्प है।
यह भी विकल्प हैं :- इन सूचियों के अलावा भी कई और विकल्प मौजूद हैं जो आपके घर को और सुंदर बना सकते हैं, जैसे- पुष्प टाइल डिजाइन, वार्म- डीप कलर, षट्कोण टाइल, मोरक्कन थीम, टेराकोटा टाइल, ऑल-वाइट टाइल।





